रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के माहौल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं भाजपा ने कार्टून वार का मुहिम कांग्रेस के खिलाफ छेड़ा है। बीजेपी सोशल मीडिया एक्स पर लगातार एक के बाद एक कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों को टारगेट कर कार्टून पोस्ट कर रही है।
भाजपा ने आज फिर से सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय को टारगेट किया है। बीजेपी ने कैप्शन लिखा है, ‘रायपुर वासी सावधान! इस ‘विकास’ के साथ “विनाश” आता है’।
बता दें कि बीते दिन भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर कोरबा वासियों से अपील किया था कि इस बार निष्क्रिय नहीं सक्रिय सांसद चुनें।