नई दिल्ली। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई। इसमें पीएम मोदी, अन्य दिग्गज नेता समेत छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी भी शामिल हुए। नेताओँ ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने पर रणनीति बनाई।
बताया जा रहा है कि पार्टी ने सीटों को A,B,C और D कैटेगिरी में बांटा है। वहीं इसमें B,C और D कैटेगिरी के सीटों पर ज्यादा फोकस करने पर रणनीति बनी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बी, सी और डी श्रेणी की 27 सीटों को लेकर चर्चा की गई।
B श्रेणी यानी वे सीटें जिन पर जीत-हार होती रहती है।
C श्रेणी में वे सीटें रखी गई हैं, जो लगातार दो बार हारे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की इन दो श्रेणी में 22 सीटें हैं।
D श्रेणी यानी जिन पर कभी नहीं जीते, ऐसी सीटें 5 हैं।
A श्रेणी में वे सीटें रखी गई है जिसमें पार्टी अक्सर जीतती रही है।