बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जहरीली महुआ शराब पीने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की है, जहां इस हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह शराब चुनावी दौर में बांटी जा रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
इस घटना ने प्रशासन की सतर्कता और अवैध शराब के काले कारोबार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।