CG Breaking News: 7 दिन पहले CSVTU का पेपर लीक, परीक्षा स्थगित

CG Breaking News: रायपुर/ भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय 18 अगस्त को फार्मेसी चौथे सेमेस्टर के फार्माकोलॉजी-1 कराने वाला था, लेकिन परीक्षा के सात दिन पहले सोमवार को पेपर लीक हो गया. इसकी वजह से अब सीएसवीटीयू ने यह परीक्षा स्थगित कर दी है. सीएसवीटीयू के कुलसचिव  डॉ. अंकित अरोरा पेपर लीक होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.

दरअसल, परीक्षा केंद्र एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने 18 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा के प्रश्नपत्र का पैकेट 11 अगस्त को ही खोल दिया. एमजे कॉलेज द्वारा यह लापरवाही तब बरती गई, जब प्रश्नपत्र के पैकेट पर बड़े अक्षरों में परीक्षा की तिथि के साथ-साथ प्रश्नपत्र का नाम भी अंकित था. प्रश्नपत्र के पैकेट को खोलने से पहले तीन लोगों के हस्ताक्षर बतौर गवाह लिए जाते हैं, लेकिन इन तीनों ने भी बिना देखे प्रश्नपत्र का पैकेट खोलने हस्ताक्षर कर दिए. इसमें एमजे कॉलेज के प्रोफेसर भी शामिल रहे. परीक्षा स्थगित करने के साथ ही अब तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू दोबारा से परीक्षा कराएगा. इसके लिए सीएसवीटीयू ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि, फार्मेसी के चौथे सेमेस्टर की यह परीक्षा 18 की जगह अब 22 अगस्त को होगी.

एमजे कॉलेज से होगी रिकवरी

इस परीक्षा को निरस्त करने के बाद अब सीएसवीटीयू को दोबारा प्रश्नपत्र सेट करवाने होंगे. जिसमें काफी खर्च आएगा. इसके अलावा फार्मेसी के तमाम केंद्रों के लिए प्रश्नपत्र की छपाई पहले ही हो चुकी थी, इसलिए यह पूरी प्रिंटिंग अब बर्बाद हो गई है. प्रश्नपत्रों की छपाई भी दोबारा करानी होगी. इस तरह परीक्षा के लिए नए सिरे से पूरी प्रक्रिया करानी होगी. तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू ने कहा है कि, स्थगित परीक्षा में लगने वाला तमाम तरह का खर्च एमजे कॉलेज प्रबंधन ने वसूल किया जाएगा. एमजे कॉलेज से विवि खर्च की रिकवरी करेगा. परीक्षा केंद्र न देने को लेकर निर्णय लिया जा रहा है.

लेकर क्यों गए गलत पैकेट

भिलाई-दुर्ग और आसपास के तकनीकी कॉलेजों में परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्र दिए जाते हैं. परीक्षा केंद्र के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रश्नपत्र लेते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया होती है. कितने बंडल या पैकेट दिए जा रहे हैं कि जानकारी से लेकर परीक्षा की तिथि और प्रश्नपत्र का नाम को वेरीफाई करने के बाद हस्ताक्षर कर पैकेट लिए जाते हैं. यहां भी एमजे कॉलेज के प्रतिनिधियों ने लापरवाही दिखाई. बंडल या पैकेट को वेरीफाई किए बिना ही 18 अगस्त को होने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र साथ ले गए. परीक्षा के कुछ देर पहले पैकेट को वेरीफाई किया जा सकता था, लेकिन यहां भी चूक हो गई और बिना देखे पैकेट खोल दिया गया. इसके बाद सीएसवीटीयू को जानकारी दी गई. परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र आउट होने से बाद सीएसवीटीयू में हड़कंप मच गया और फिर आनन-फानन में परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related