CG Breaking: धरसींवा. तिल्दा नेवरा पुलिस थाना के सामने एक महिला ने अपनी दो माह की बच्ची के साथ खुद को आग लगा ली. महिला की पहचान नंदिनी के रूप में हुई है, और इस हादसे में बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बच्ची को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, महिला का नाम नंदिनी सावरा है, और वह तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के दीवार मोहल्ले की निवासी है. उनके पति का नाम नानकुन देवार है.
एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह थाने आ रही थी, तभी उसने थाने के गेट के बाहर अपनी बच्ची के साथ खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. थाना प्रभारी ने इसे देखा और तुरंत महिला को अस्पताल ले गए.
कीर्तन राठौर के अनुसार, आग की वजह से महिला और बच्ची दोनों लगभग 15 प्रतिशत जल गए हैं. हालांकि, दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के समय महिला शराब के नशे में थी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. (CG Breaking)