CG IED Blast: दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी को नक्सलियों ने बनाया निशाना, DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद…

CG IED Blast: बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने पूरी तरह से साजिश कर के संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे सुरक्षा बलों के वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं। सभी शहीद जवान दंतेवाड़ा के डीआरजी के बताए जा रहे हैं। इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना बीजापुर के कुटरू-बेदरे सड़क पर हुई। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी के जवान ऑपरेशन कर लौट रहे थे, तभी लगभग 14:15 बजे माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में दंतेवाड़ा के डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान (CG IED Blast)

इस हमले पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नक्सलियों की कायराना हरकत करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमला हताशा में किया गया है और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के अपने अभियान को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

शहीद जवानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया कंधा, शोक संतप्त परिजनों को संबल…

दंतेवाड़ा। बीजापुर जिले के कुटुरू (अबेली गांव) में सोमवार...

CG IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का हमला, 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद…

CG IED Blast: बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले...