CG News: रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में विभागीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। वे ग्रामोद्योग और वन विभाग की बैठक लेकर इन विभागों की प्रगति और योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सहकारिता विभाग की बैठक भी होगी।
निकाय चुनाव: नामांकन का आज अंतिम दिन
निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। पार्षद और मेयर पद के प्रत्याशी रिटर्निंग अफसर या सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। आगामी 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अवैध रेत खनन पर सख्त कार्रवाई
ग्राम तर्री में चल रहे अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर खनिज विभाग की टीम ने अवैध खनन में लगे एक चैन माउंटेन मशीन और एक हाईवा वाहन जब्त किया। जब्त वाहनों को थाना गोबरा नवापारा लाया गया। इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में खलबली मच गई है।
राजधानी में आज के मुख्य आयोजन (CG News)
- आयुर्वेद महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव: नारायण प्रसाद अवस्थी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में आयुर्फेस्ट 2025 का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, जीई रोड, रायपुर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
- कबीर सत्संग समारोह: श्री सदगुरु कबीर सत्संग समिति और आमिन माता महिला मंडल रामनगर के द्वारा कबीर सत्संग समारोह आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से गुलमोहर पार्क, रामनगर (एचपी पेट्रोल पंप के पीछे, मेन रोड) में होगा।
आज के सभी बड़े अपडेट्स और खबरें दिनभर जारी रहेंगी।