छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब: कई इंटरनेशनल ब्रांड की बिक्री को मिली मंजूरी, एक अप्रैल से लागू होगी नई दरें…

छत्तीसगढ़ में शराब की दरों में 20% तक की कटौती, 67 नई दुकानें खोलने की मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई शराब दरों की घोषणा कर दी है, जिसमें बीते वर्ष की तुलना में 10 से 20 फीसदी तक की कटौती की गई है। आम और प्रीमियम श्रेणी की शराब के दामों में यह कमी राज्य सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर सेस और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क में की गई कटौती के कारण आई है।

सरकार को इस कदम से करीब 1,000 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान की संभावना है, लेकिन 67 नई शराब दुकानों को खोलने की मंजूरी देकर इस घाटे की भरपाई की योजना बनाई गई है। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी।

वैश्विक ब्रांड की एंट्री और प्रीमियम शराब की उपलब्धता

राज्य में पहली बार शराब प्रेमियों को जिन, वाइन, स्कॉच और प्रीमियम बीयर के कई नए ब्रांड उपलब्ध होंगे। आबकारी विभाग ने वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध ब्रांडों की बिक्री को मंजूरी दी है, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • परनोड रिकार्ड – 23 ब्रांड
  • यूनाइटेड स्पिरिट – 29 ब्रांड
  • बीम ग्लोबल – 12 ब्रांड
  • बकार्डी – 8 ब्रांड

इसके अलावा, भारतीय प्रीमियम शराब जैसे इंद्रि, रामपुर, पॉल जॉन और जैसलमेर को भी बिक्री की अनुमति दी गई है।

प्रीमियम और विदेशी ब्रांडों की कीमतों में गिरावट

प्रीमियम और विदेशी ब्रांड की कीमतों में भारी कमी की गई है। कुछ प्रमुख ब्रांडों की नई और पुरानी दरें इस प्रकार हैं:

ब्रांड (750ml)2025-26 नई दर (₹)2024-25 पुरानी दर (₹)
ब्लेंडर्स प्राइड रिजर्व1,3601,480
एंटीक्विटी1,2801,440
वैट 691,6802,000
टीचर्स हाईलैंड स्कॉच1,8802,120
चिवास रिगल 12 ईयर3,9104,200
जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल4,0805,530
जॉनी वॉकर ब्लू लेबल21,48024,550

बीयर की दरों में भी गिरावट

आबकारी विभाग ने Budweiser, Corona, Bira Boom, KF Ultra Max, Heineken जैसी प्रीमियम बीयर ब्रांडों को मंजूरी दी है, जिनके दाम भी घटाए गए हैं।

ब्रांड (650ml)2025-26 नई दर (₹)2024-25 पुरानी दर (₹)
बडवाइजर मैग्नम230250
बडवाइजर प्रीमियम220250
बीरा बूम200220
केएफ अल्ट्रा मैक्स210240
हेनिकेन230250

सस्ती शराब की नई दरें

सस्ती श्रेणी की शराब की कीमतों में भी मामूली कमी की गई है।

ब्रांड (180ml)2025-26 नई दर (₹)2024-25 पुरानी दर (₹)
गोवा स्पेशल120130
गोल्डन गोवा120130
जम्मू स्पेशल120130

शराब से राजस्व और सरकार की रणनीति

पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने शराब से 11,000 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य रखा था, लेकिन 9,000 करोड़ रुपये की ही कमाई हुई। इस बार सरकार ने 15,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। दरों में कटौती के बावजूद 67 नई दुकानें खोलने के फैसले से शराब की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, जिससे राजस्व घाटे की भरपाई संभव हो सकती है।

नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी, जिससे शराब प्रेमियों को सस्ती कीमत पर अधिक विकल्प मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur Breaking News : GOLD’s GYM में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, देखें Video

Raipur Breaking News : रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा...

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...

CG News : कोयला खदान के लिए जंगल की कटाई का विरोध, ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंची कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

रायगढ़. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मुड़ागांव और आसपास के जंगलों...