CM Vishnudev Sai: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सीएम साय ने एक वीडियो जारी कर अपने संदेश में कहा कि यह नया साल आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए और आपके घर में सुख-समृद्धि का वास हो।
उन्होंने कहा कि नया साल हमें संकल्प लेने का समय देता है। पिछले साल हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया था और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने में सफलता पाई। इस साल छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की रजत जयंती को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा और हम प्रदेश को अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में और आगे ले जाएंगे।
CM Vishnudev Sai ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि इस नए साल में हम सभी नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें और छत्तीसगढ़ महतारी को समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नया साल आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 1, 2025
पिछले वर्ष हमने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया था और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने में सफलता पाई। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत… pic.twitter.com/htgkoL80Zu