SECR न्यूज़: फिल्मों में आपने ट्रेन रोकने के कई तरीके देखे होंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फिल्मी अंदाज में चलती ट्रेन को रोककर कोयला चोरी की गई। सूत्रों के मुताबिक, देश में इस तरह की कोयला चोरी का यह पहला मामला है।
घटना बैकुंठपुर के पास की है, जहां एक नाबालिग मास्टरमाइंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की साजिश रची। उन्होंने रेलवे सिग्नल के ऊपर कपड़ा ढक दिया, जिससे ट्रेन के ड्राइवर को सिग्नल नहीं दिखा और किसी संभावित हादसे की आशंका में उसने मालगाड़ी रोक दी।

जैसे ही ट्रेन रुकी, आरोपियों ने उस पर चढ़कर कोयले की चोरी कर ली और इसे ईंट भट्टे में बेच दिया। ड्राइवर ने तुरंत वॉकी-टॉकी के जरिए स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि उसे सिग्नल नहीं दिख रहा है। स्टेशन मास्टर ने उच्च अधिकारियों तक यह संदेश पहुंचाया, जिसके बाद कंट्रोल रूम से जांच की गई। सिग्नल ऑन मिलने पर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
सुबह जब मामले की छानबीन हुई तो सिग्नल पर कपड़ा ढका मिला और आसपास कोयला बिखरा पड़ा था। इससे साफ हो गया कि यह एक सुनियोजित चोरी थी। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) हरकत में आ गया और जांच तेज कर दी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सफलता मिली है। नाबालिग मास्टरमाइंड सहित उसके दो साथी और कोयला खरीदने वाला रिसीवर हिरासत में लिए जा चुके हैं। उनसे पूछताछ जारी है, जिससे पूरी साजिश का खुलासा होने की उम्मीद है। इस अनोखी चोरी की चर्चा पूरे रेलवे जोन में हो रही है।