रायपुर। कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे अपने इस्तीफा में उन्होंने पार्टी पर विचारधारा से हटाने और तुष्टिकरण की दिशा में बढ़ाने का आरोप लगाया है। साथ ही पार्टी में पर अपनी उपेक्षा और अपमान का भी आरोप लगाया है। शुक्ला को पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद शुक्ला आगे क्या करेंगे यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन आज ही पार्टी के एक पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और वरिष्ठ नेता डॉ चोलेश्वर चंद्राकर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। साहू अकलतरा सीट से विधायक रहे हैं, जबकि चंद्राकर पार्टी के ओबीसी विभाग के सदस्य प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय बंसल ने भी इस्तीफा दे दिया है। अभी कई कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ने की कतार में खड़े हैं। बता दे कि शुक्ल की गिनती बड़े किसान नेताओं में होती है।