रायपुर में कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका, नेता प्रतिपक्ष चयन से नाराज़ पांच पार्षदों ने थामा इस्तीफे का रास्ता
रायपुर। राजधानी रायपुर की सियासत में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर उठे विवाद ने कांग्रेस पार्टी को सीधे तौर पर झटका दे दिया है। पार्टी द्वारा आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के फैसले से असहमति जताते हुए कांग्रेस के पांच पार्षदों ने एक साथ इस्तीफा सौंप दिया है।
इस सामूहिक इस्तीफे में सबसे बड़ा नाम खुद पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू का है, जो पहले इस पद पर रह चुके हैं। उनके साथ जयश्री नायक, रेणु साहू, दीप साहू और रोनिता प्रकाश जगत ने भी पार्टी से नाता तोड़ लिया।
सूत्रों की मानें तो जयश्री नायक को हाल ही में उपनेताप्रतिपक्ष का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन आकाश तिवारी की नियुक्ति ने पार्टी के अंदर पहले से खदबदाते असंतोष को खुलकर सामने ला दिया।
बताया जा रहा है कि शुरू में जिला कांग्रेस कमेटी ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाया था, लेकिन बाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अचानक आदेश जारी कर आकाश तिवारी को इस पद की जिम्मेदारी दे दी। यह बदलाव पार्टी के भीतर ही नहीं, साहू समाज के बीच भी भारी विरोध का कारण बना। कांग्रेस भवन के बाहर प्रदर्शन तक हो चुका था।
आज जब जिला कांग्रेस कमेटी ने आकाश तिवारी के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी, तो नाराज पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर पार्टी को अप्रत्याशित संकट में डाल दिया।
देखें इस्तीफा पत्र
