रायपुर। राजधानी के पार्षद अजीत कुकरेजा को नगर निगम एमआईसी के पद से हटा दिया गया है. बता दें कल निगम का बजट पेश होने जा रहा है. वहीं आज अजीत कुकरेजा को बजट पेश होने के एक दिन पहले हटा दिया गया है।
कल महापौर एजाज ढेबर विधानसभा के बजट सत्र में कुकरेजा के विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे।
आपको बता दें, कांग्रेस से बागी होकर पार्षद अजीत कुकरेजा ने चुनाव लड़ा था। वहीं कांग्रेस की सदस्यता से हटाए जाने के बाद अब उन्हें एमआईसी से भी हटाया गया है।
रायपुर नगर निगम की ओर से आदेश जारी किया गया है। बता दें,अजीत कुकरेजा ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़ा
था।