नई दिल्ली। लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, सर्वर और टैबलेट आयात पर प्रतिबंध की तारीख सरकार ने आगे बढ़ा दी है। अब यह नियम 1 नवंबर 2023 से लागू होगा। इसको लेकर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि इन सामानों के आयात के लिए सरकार ने लाइसेंस अनिवार्य किया है।
दरअसल, लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों को लाइसेंस के लिए बहुत कम समय मिला था। आईटी उद्योग ने सरकार से बिना लाइसेंस के आयात करने के लिए 3-6 महीने का समय मांगा था। इसके बाद सरकार ने यह राहत दी।
सरकार ने विदेशी उपकरणों में सुरक्षा संबंधी खामियों को देखते हुए यह फैसला लिया है।