लोरमी। कांग्रेस नेता आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार के साथ साथ दिल्ली में काबिज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों की विरोधी है। बस्तर के नगरनार और संसाधनों को पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है। जल जंगल और जमीन से आदिवासियों को दूर करने का काम किया है।
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर छग के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज को हमेशा अपना वोट बैंक समझा। आदिवासियों के समाज के लिए बीजेपी ने सभी बड़े काम किये हैं।
केंद्र में अलग जनजाति विभाग बनाने सहित भाजपा ने आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपति बनाया है। अगर राहुल गाँधी को यह नहीं दिखता है तो कहूंगा की कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आदिवासी को उपेक्षित किया, उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया।