रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयानों की वजह से छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत विवादों में आ गए हैं। डॉक्टर महंत पीएम मोदी को लेकर दो बार ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से वह न केवल बीजेपी के निशाने पर आए बल्कि चुनाव आयोग के निर्देश पर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है। अब फिर डॉक्टर महंत पीएम मोदी को लेकर यह बात कही है FIR और विवाद के बाद डॉक्टर महंत प्रधानमंत्री को लेकर कुछ भी बोलने से तौबा कर लिया है।
जब डिफाल्टर वाले बयान पर सवाल किया तो डॉक्टर महंत ने दोनों हाथ जोड़कर कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता, यह आप सभी के सामने कह रहा हूं। डॉक्टर महंत ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी उनके भक्तों को उनके परिवार वाले मंत्री मुख्यमंत्री बता दीजिएगा।
डॉ महंत ने पहले कथित तौर पर लाठी मारने की बात कही थी फिर उन्होंने प्रधानमंत्री को डिफाल्टर कहा, लाठी मारने वाला बयान उन्होंने कुछ दिनों पहले राजनांदगांव में नामांकन रैली में कही थी। वहीं मंगलवार को फिर उन्होंने पीएम मोदी को लेकर एक बयान दिया एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर महंत ने कहा कि मोदी की गारंटी तो 10 साल से फेल हो रही है, ना 2 करोड लोगों को रोजगार मिला न 15 लाख रुपए मिले। हम तो बार-बार अपने विधानसभा में बोले हैं लोगों के सामने बोले है। डॉक्टर महंत ने आगे कहा कि जिसकी गारंटी फेल हो चुकी है छत्तीसगढ़ के लोग समझते हैं वह डिफाल्टर आदमी है। डिफाल्टर आदमी के बारे में हम बात नहीं करते हैं, उसकी गारंटी हमारे लिए कोई मैं नहीं रखती।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी वह भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य ओम पाठक के द्वारा जो शिकायत पत्र प्रेषित किए गए हैं। उसमें महंत के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए बताया गया है कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने हेट स्पीच देकर भारतीय दंड संहिता की धारा 499, 503 लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 123 दो एवं आचरण संहिता की कड़ीका 3.8.2 के तहत नियमों का उल्लंघन किया है। उक्त संबंध में प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव वह राजेंद्र कुमार के द्वारा भी पूर्व में शिकायत अनुविभागिय अधिकारी राजनांदगांव से किया गया था, शिकायत के साथ भाषण और रैली की वीडियो भी सौंप गई थी।