रायपुर- बजट सत्र के दौरान डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस विधायक चतुरनंद की तारीफ की जिस तरह उन्होंने आज प्रश्न किया मैं उन्हें बधाई देता हूं डॉ रमन सिंह ने कहा कि पहली बार जीत कर आने वाली बाकी सदस्य भी इस तरह कार्रवाई में भाग ले तो सदन की मान बढ़ेगी।
शासकीय व्याख्या की नौकरी छोड़ चतुर नंद राजनीति में आई है वह चौहान सेवा की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं कांग्रेस की टिकट पर चतुर नंद पहली बार सरायपाली विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुई है। प्रश्न कल के दौरान सबसे पहला सवाल चा तुरी नंद का था यह सवाल राज्य में पुलिस कर्मियों के वेतन भत्ते से जुड़ा हुआ था। चतुरी नंद के इस प्रश्न का उत्तर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में स्वीकार किया कि भट्ट काम है उन्होंने भट्ट कम होने की वजह और मौजूदा सरकार की तरफ से किया जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी मंत्री ने कहा कि मैं पुलिस वालों का दर्द अच्छी तरह से समझता हूं।
डिप्टी सीएम ने बताया कि पुलिस कर्मियों के वेतन भत्ता निरीक्षण के लिए अंतर विभागीय समिति के गठन की प्रक्रिया चल रही है अंतर विभागीय समिति में सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग और पुलिस विभाग के सदस्य रहेंगे समिति की रिपोर्ट के आधार पर भत्ता में संशोधन किया जाएगा इसका रिजल्ट जल्द ही मिलेगा मंत्री शर्मा ने चिकित्सा भत्ता के संबंध में बताया कि एक प्रस्ताव गया है ₹200 मानसिक भत्ता इलाज के बाद क्लेम करने की सुविधा दी जाएगी उन्होंने गृह भाड़ा भत्ता के संबंध में बताया कि यह सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार दिया जा रहा है पुलिस ही नहीं राज्य के बाकी विभागों कर्मचारियों को भी इसी आधार पर गृह भाड़ा मिलता है।