ED Raid At Bhupesh Baghel House: ED की टीम ने सुबह-सुबह खटखटाया पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दरवाजा, चार गाड़ियों में पहुंची अधिकारियों की टीम

ED Raid At Bhupesh Baghel House: भिलाई: भूपेश बघेल के घर ED का छापा, बेटे के आवास पर भी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, चार गाड़ियों में पहुंची ED की टीम ने भिलाई के पदुमनगर स्थित उनके आवास पर दबिश दी।

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी सिर्फ भूपेश बघेल तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी ED की कार्रवाई चल रही है। यहां भी दो टीमों को तैनात किया गया है, जो जांच में जुटी हैं।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ED ने किन मामलों को लेकर यह कार्रवाई की है। हालांकि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से जांच एजेंसी के निशाने पर हैं, और राज्य में लगातार छापेमारी हो रही है।

गौरतलब है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा से जुड़े मामलों में कई कांग्रेस नेताओं पर जांच एजेंसियों की नजर है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी महादेव सट्टा और कोयला घोटाले से जुड़ चुका है, जिसके चलते यह छापेमारी अहम मानी जा रही है। (ED Raid At Bhupesh Baghel House)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related