रायपुर। छालीवुड के लिए एक दुखद भरी खबर सामने आई हैं। छत्तीसगढ़ी के मशहूर एक्टर और विलेन सूरज मेहर की मौत हो गई है। सूरज मेहर की सड़क हादसे में मौत हुई है। उनकी फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग चल रही थी। वह शूटिंग से लौट रहे थे उसी दौरान पिपरडुला गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
सूरज की जिस दिन सगाई होनी थी, उसी दिन उनकी हादसे में मौत हो गई है। उनके निधन की खबर के बाद से छालीवुड में शोक की लहर है। सूरज मेहर ग्राम सरिया बिलाईगढ़ के रहने वाले थे। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। जबकि घटना में ड्राइवर सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल है दोंनों का उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि सूरज मेहर की 10 अप्रैल को सगाई होनी थी, लेकि इसके पहले सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। बता दें कि सूरज मेहर इसके पहले फिल्म तोर माया के चीन्हा में विलेन का किरदार निभा चुके थे। सूरज मेहर छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार थे।