राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाठी करने वाले बयान देने के मामले में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। इस बयान को हिट स्पीच मानते हुए चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ़ अपराध दर्ज करवाने के निर्देश छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए थे, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा महंत के खिलाफ राजनांदगांव कोतवाली थाने में अपराध दर्ज करवाया गया है।
चरणदास महंत की लाठी मार कर नरेंद्र मोदी का सर फोड़ देने वाला बयान दिया था। इसके खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज कोतवाली थाने में तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा के द्वारा SDM व सहायक रिटर्निग ऑफिसर अतुल विश्वकर्मा के द्वारा प्रेषित ज्ञापन के आधार पर अपराध दर्ज करवाया गया है।
पत्र में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर को भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के साथ प्राप्त ओम पाठक सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सचिव केंद्रीय अनुशासन समिति भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित शिकायत की जांच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव के निर्देश पर सहायक रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव द्वारा जांच उपरांत प्रथम दृष्टिय नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाठी मारकर सर फोड़ने एवं उनको क्षति पहुंचाने की धमकी देना पाया जाना उल्लेखित किया है, प्रस्तुत ज्ञापन एवं संलग्न जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम राष्ट्रीय अपराध धारा 506 भारतीय दंड विधान का घटित होना पाए जाने पर महंत के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
भाजपा के लिए अनुशासन समिति के सदस्य ओम पाठक के द्वारा जो शिकायत पत्र प्रेषित की गई है उसमें महंत के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए बताया गया है कि नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने हिट स्पीच देकर भारतीय दंड संहिता की धारा 499, 503 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (दो) एवं आदर्श आचरण संहिता की कंडिका 3.8.2 के तहत नियमों का उल्लंघन किया है उक्त संबंध में प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव वह राजेंद्र कुमार के द्वारा भी पूर्व में शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव से किया गया था, शिकायत के साथ भाषण और रैली की भी वीडियो सौंपी गई थी।
चरण दास महंत ने 2 अप्रैल को भूपेश बघेल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6 राजनांदगांव में नामांकन अखिल करने हेतु नामांकन कार्यक्रम पश्चात स्टेट स्कूल राजनांदगांव परिषद में नामांकन रेल कार्यक्रम आयोजित की गई थी। कार्यक्रम हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष के आवेदन पर अनुमति प्रदान की गई थी, उक्त सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ कहा कि हमन ला धरईया आदमी चहिए आऊ नरेन्द्र मोदी के मुड़ फोड़या आदमी चहिए। आऊ रात दिन तोला तंग करके चीन भेजईया आदमी चाहिए।