नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग एंडोस्कोपी रूम में लगी थी। अस्पताल में आग लगने की जानकारी मलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलती ही वह मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया।
इस घटना के दौरान एंडोस्कोपी रूम और इमरजेंसी वार्ड से मरीजों को तत्काल सुरक्षित निकाला गया। आपातकालीन वार्ड को अभी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
राहत की बात यह है इस आगजनी में किसी को जानहानि नहीं हुई है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी वेदपाल शिकारा ने बताया कि जहां आग लगी थी वह एक स्टोर था। इसके चलते किसी मरीज के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है।