नई दिल्ली। दिल्ली में इस साल भी दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लागू रहेगा। केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है।
इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उत्पादन भंडारण बिक्री (ऑनलाइन बिक्री सहित) और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली पुलिस को इसके लिए लाइसेंस की अनुमति न देने के निर्देश जारी किए गए हैं।