पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आया माइनर अटैक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तबीयत बिगड़ गई है. माइनर अटैक के बाद उन्हें रायपुर के एमएमआई भर्ती कराया गया. विधानसभा में पसीना आने और बेचैनी के बाद वहीं डॉक्टर को दिखाया गया. उसके बाद उन्हें अस्पताल रेफर कर दिया गया. अभी हालत स्थिर बताई जा रही है. प्रदेश के बड़े नेता उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं।

भूपेश बघेल एमएमआई पहुंचे और कवासी लखमा का हालचाल जाना. कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का हाल-चाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा MMI हॉस्पिटल पहुंचे.

मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि लखमा को हार्ट अटैक आया है. माइनर अटैक के बाद अस्पताल में उनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक बताई जा रही है. लखमा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में लगातार शामिल होकर सवाल भी उठा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

रायपुर में दिव्यांगों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने रास्ते में ही रोका…

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर...