नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरू में चल रहे जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि जन धन खाते, आधार और मोबाइल फोन ने वित्तीय लेनदेन में क्रांति ला दी है। इंटरनेट के जरिये 45 फीसदी से अधिक वैश्विक रियल टाइम भुगतान भारत में होते हैं।
मोदी ने कहा कि कोविड पोर्टल ने भारत के टीकाकरण अभियान का समर्थन किया और इसने 200 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने में मदद की।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचान में मदद मिली। इसकी मदद से सरकार ने 33 अरब डॉलर से ज्यादा की बचत की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दर्जनों भाषाओं वाला एक विविधतापूर्ण देश है। हम ‘भाषिनी’ नाम का एक एआई-संचालित भाषा अनुवाद प्लेटफार्म बना रहे हैं। यह भारत में सभी विविध भाषाओं में डिजिटल समावेशन का समर्थन करेगा।