रायपुर। रायपुर नगर निगम के गंगाजल से शुद्धिकरण के फैसले पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने इसे सभी वर्ग के पार्षदों का अपमान बताया है।
“पार्षदों का अपमान हुआ” – पूर्व महापौर ढेबर
पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्षदों, पूर्व महापौर और पूर्व सभापति को निमंत्रण प्रोटोकॉल के तहत भेजा जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि महापौर मीनल चौबे किसी बड़े नेता के दबाव में फैसले ले रही हैं।
“सिर्फ औपचारिकता निभाई गई”
ढेबर ने कहा, “हमें केवल एक औपचारिक निमंत्रण पत्र भेजा गया, कोई आधिकारिक फोन या व्यक्तिगत संपर्क नहीं किया गया। ऐसे में शपथ ग्रहण में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता।”
आज होगा शपथ ग्रहण समारोह
रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 3 बजे इंडोर स्टेडियम में होगा।
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता
समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्रीगण, सांसद और विधायक शामिल होंगे।
नगर निगम के इस शपथ ग्रहण को लेकर रायपुर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।