Gariaband E-30 operation: गरियाबंद, आशुतोष सिंह राजपूत. गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित जंगल और पहाड़ी इलाकों में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां दो अलग-अलग जगहों से नक्सलियों के छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस ने ई-30 ऑपरेशन के तहत सीएएफ और सीआरपीएफ के साथ मिलकर की।
पुलिस के मुताबिक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरार और पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कमारभौदी के जंगलों में यह सामान छुपाकर रखा था। नक्सलियों का मकसद पुलिस और गांव के लोगों को नुकसान पहुंचाना और इलाके में डर फैलाना था।
आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों से मिली जानकारी के आधार पर 23 जनवरी 2026 को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान बीडीएस टीम ने इलाके की बारीकी से तलाशी ली, जिसमें नक्सलियों का छुपाया हुआ सामान मिल गया।
बरामद सामान में शामिल हैं:
- पुलिस से लूटी गई 1 नग 303 राइफल
- 1 देशी पिस्टल
- 12 बोर के 31 कारतूस
- 43 डेटोनेटर
- 8 एमएम के 48 कारतूस
- 2 सोलर प्लेट
- 1 मल्टीमीटर
- 2 वॉकी-टॉकी
- 1 इन्वर्टर
- और रोजमर्रा के कुछ अन्य सामान
पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान नक्सलियों की साजिशों को नाकाम करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।

