
गरियाबंद। सड़क सुरक्षा माह के तहत गरियाबंद पुलिस और आरटीओ विभाग ने मिलकर एक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर 21 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक देवव्रत सिरमौर के निर्देश पर अमलीपदर थाना क्षेत्र के अमलीपदर बाजार चौक में लगाया गया।
इस शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम किए गए और लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की देखरेख उप पुलिस अधीक्षक और नोडल यातायात अधिकारी लितेश सिंह और यातायात टीम ने की।
शिविर के दौरान कुल 370 लोगों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया, लेकिन सर्वर की दिक्कत के कारण फिलहाल 38 लोगों का ही लर्निंग लाइसेंस बन पाया। बाकी आवेदनों के लाइसेंस जल्द बनाने का भरोसा दिया गया।
इसके साथ ही वाहन चालकों को सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे बताए गए और मौके पर हेलमेट भी बांटे गए।
इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह, मंजूलता राठौड़, थाना प्रभारी अमलीपदर दिलीप मेश्राम, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश जांगड़े मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की स्मृति ठाकुर, जनपद सभापति निर्भय सिंह, सरपंच हेमो नागेश, उपसरपंच चंद्रशेखर, पंकज मांझी, राजेश बघेल, रिजवान कुरैशी, कुबेर बंजारे सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करना रहा।

