रायपुर। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी जारी है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उनके करीबियों के ठिकाने पर छापा पड़ा है। यह छापा क्यों पड़ा है, इसको लेकर खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि कथित कोल घोटाले व शराब घोटाले को लेकर जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर आफिसर्स कॉलोनी के बंगले में ईडी दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं सीएम के दो ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा के यहां भी ईडी ने छानबीन शुरू कर दी है।
इनके साथ सीएम के करीबी कारोबारी नेहरू नगर दुर्ग निवासी विजय भाटिया यहां दोबारा जांच की जा रही है। यहां पूर्व में भी ईडी और आईटी की छापे पड़ चुके हैं। प्रदेश में पिछले दो दिन से ईडी की कार्रवाई चल रही थी। आज तीसरे दिन सीएम के करीबियों के ठिकाने पर दबिश दी है।
वहीं इस छापे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट कर जन्मदिन के इस तोहफे के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार