शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, ‘मनपसंद’ एप से अब आसानी से मिलेगी पसंदीदा शराब ब्रांड…

रायपुर। शराब प्रेमियों के लिए एक नई राहत आई है। आबकारी विभाग ने एक नया एप लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘मनपसंद’ रखा गया है। इस एप के माध्यम से अब लोग आसानी से अपनी पसंदीदा शराब ब्रांड ढूंढ सकेंगे। इसके अलावा, एप में शराब के ब्रांड और उसकी कीमत की पूरी जानकारी भी उपलब्ध है। यदि किसी शराब दुकान में उनका पसंदीदा ब्रांड उपलब्ध नहीं होता, तो वे एप के जरिए आबकारी विभाग से इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

इस एप के लॉन्च से मदिरा प्रेमियों को अपनी पसंदीदा शराब की तलाश में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एप में शराब के ब्रांड के अलावा उसकी उपलब्धता, कीमत, और कांटेक्ट नंबर भी दिए गए हैं। इसके अलावा, यदि किसी दुकान में ब्रांड उपलब्ध नहीं है, तो ग्राहक विभाग को इसकी सूचना भी दे सकते हैं।

‘मनपसंद’ एप के फायदे:

इस एप के जरिए शराब प्रेमियों को अपनी पसंदीदा शराब ब्रांड के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। इससे दुकान में जाने से पहले ही उन्हें यह पता चल जाएगा कि कहीं उनकी मनपसंद शराब उपलब्ध है या नहीं। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि शराब दुकानों में भीड़-भाड़ कम होगी। पहले जब शराब प्रेमी अपनी पसंदीदा शराब नहीं पाते थे, तो वे अन्य विकल्प पर विचार करते थे, जिससे दुकानों में अधिक भीड़ लगती थी। अब एप के जरिए ग्राहकों को उनकी पसंदीदा शराब के बारे में पहले से जानकारी मिल सकेगी, जिससे दुकानों में भीड़ कम होगी।

मनपसंद एप की खासियत:

आबकारी विभाग की सचिव आर संगीता की अध्यक्षता में बुधवार को नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन में एक बैठक हुई, जिसमें मनपसंद एप का उद्घाटन किया गया। यह एप एंड्रॉयड मोबाइल पर आधारित है और ग्राहकों को शराब दुकानों में शराब की उपलब्धता, ब्रांड-लेबल, कीमत और दुकानों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

इसके माध्यम से ग्राहक अपनी पसंदीदा शराब ब्रांड के न मिलने पर आबकारी विभाग को सूचित कर सकते हैं, ताकि विभाग उस ब्रांड की उपलब्धता सुनिश्चित कर सके।

इस एप के जरिए शराब दुकानों में स्टॉक की उपलब्धता भी आसानी से ट्रैक की जा सकेगी, जिससे सरकार के राजस्व में वृद्धि होने की संभावना है। साथ ही, दुकानों में स्टॉक का क्लीयरेंस भी तेजी से हो सकेगा।

अब शराब प्रेमियों को दुकानों में भटकने की आवश्यकता नहीं, ‘मनपसंद’ एप से पाएं अपनी पसंदीदा शराब की जानकारी आसानी से!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related