CD Kaand: 7 साल बाद भी नहीं हुई सुनवाई, छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में आरोपी कोर्ट से नदारद, अब इस तारीख को होगी सुनवाई…

CD Kaand: रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी कांड मामले में 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे। आरोपियों ने वकील के जरिए जानकारी दी कि चुनाव और अन्य कारणों से वे पेश नहीं हो सके। अब अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।

किन आरोपियों को भेजा गया था समन?

इस मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व CM के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, विजय पांड्या और विजय भाटिया को समन भेजा था। हालांकि, इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है।

क्या है पूरा मामला? (CD Kaand)

छत्तीसगढ़ की राजनीति को हिला देने वाले इस कथित सेक्स सीडी कांड की शुरुआत 27 अक्टूबर 2017 को हुई थी। उस दिन तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने बंगले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को एक अश्लील वीडियो वाली सीडी बांटी थी।

इस सीडी में एक महिला के साथ एक व्यक्ति को आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया था। भूपेश बघेल ने दावा किया था कि यह व्यक्ति तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हालांकि, मंत्री राजेश मूणत ने इस सीडी को फर्जी बताते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी।

गाजियाबाद से हुई थी पहली गिरफ्तारी (CD Kaand)

सीडी सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार और तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने दावा किया था कि वर्मा के घर से 500 अश्लील सीडी और 2 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। यह कार्रवाई प्रकाश बजाज नामक व्यक्ति की शिकायत पर की गई थी।

अब देखना होगा कि 25 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई आगे बढ़ती है या फिर एक बार फिर टलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related