रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित गुढ़ियारी के विद्युत विभाग स्थित केंद्रीय भंडार में कल यानि 5 अप्रैल भीषण आग लग गई थी। गुढ़ियारी के कोटा बिजली विभाग के सबडिवीजन में भीषण आग लगी थी।
जिसके चलते ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगने की वजह यहां के सैकड़ों ट्रांसफार्मर जलकर स्वाहा हो गए हैं। साथ ही कल दिनभर राजधानी रायपुर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था।
प्रशासन विभाग के द्वारा सावधानी बरतते हुए 3 किमी तक के दायरे में आने वाले घरों को इस दौरान खाली करा दिया गया है। वहीं इस मामले में कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि, यह आग लगी नहीं बल्कि आग लगाई गई है, साथ ही कहा की यह मुख्यमंत्री का विभाग है, मुख्यमंत्री के विभाग में इस दौरान बड़ा घोटाला हुआ है। जिसे दबाने को लेकर यह आगजनी की है। इस मामले में मंत्री ,अफसर साथ ही नेता भी इसे मामले को दबाने में लगे हैं।