भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL 2025 रद्द, अब आगे क्या होगा? BCCI निकाल सकता है ये रास्ता…

IPL 2025 suspended: क्या आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच होंगे? अगर होंगे तो कैसे? आईपीएल 2025 सस्पेंड होने के बाद यह सवाल सभी के जेहन में हैं. आइए जानते हैं आखिर बीसीसीआई कौन सा रास्ता निकाल सकता है..

PL 2025 Suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को रोक दिया गया है. भारत-पाकिस्तान की सीमा परजारी तनाव के बीच 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 58वां मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया, जिसके बाद अब 18वें सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है. अब सवाल है कि आगे क्या होगा? जो भी मैच बचे हैं वो होंगे या नहीं? आइए जानते हैं बीसीसीआई क्या फैसला ले सकता है.

यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल पर संकट आया है. इससे पहले 2021 में कोरोना महामारी के चलते 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट रोक दिया गया था. उस सीजन बाद में सितंबर में दुबई में बाकी मुकाबले कराए गए थे और बीसीसीआई ने 2 हिस्सों में टूर्नामेंट पूरा कराया था. कुछ ऐसी ही स्थिति इस बार बनी है. आईपीएल 2025 में अभी 16 मैच बचे हैं, जिनमें प्लेऑफ के मैचों के साथ फाइनल मुकाबला भी शामिल है.

समीक्षा बैठक के बाद लिया गया फैसला

बीसीसीआई मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. 9 मई को हुई समीक्षा बैठक में इस सीजन को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है, तब क्रिकेट चल रहा है.’ उन्होंने लीग के निलंबन की पुष्टि की, लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था.

अब आगे क्या होगा?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2025 को लेकर आगे क्या होगा? इस समझने के लिए आपको पिछले सीजन यानी 2024 का याद करना होगा. आईपीएल 2024 में लोकसभा चुनावों के चलते आईपीएल 2 चरणों में खेला गया था. पहला चरण 22 मार्च से 7 अप्रैल तक हुआ, जबकि बाकी मुकाबले और प्लेऑफ चुनाव के बाद कराए गए थे. माना जा रहा है कि जब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होंगे तब ऐसा ही मॉडल 2025 में भी अपनाया जा सकता है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान या फिर अपडेट नहीं आया है.

PSL और IPL एक साथ हो रहे (IPL 2025 Suspended)

इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन लगभग एक ही समय पर हो रहा है. पीएसएल का फाइनल 18 मई को दुबई में खेला जाएगा, जबकि आईपीएल का फाइनल 25 मई को होना है. दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के चलते पीएसएल दुबई में शिफ्ट हो गया है, जबकि आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा – भारत ने हमला करके गलती की, उसे खामियाजा जरूर भुगतना होगा…

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार रात 11:30...