बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा चेयरमैन ने नड्डा का इस्तीफ़ा स्वीकार भी कर लिया है।
राज्यसभा सचिवालय की बुलेटिन के मुताबिक, जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है और राज्यसभा चेयरमैन ने 4 मार्च 2024 से उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है। अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा के चुनाव में नड्डा गुजरात से निर्विरोध राज्य सभा के सांसद चुने गए थे।