रायपुर। कांग्रेस से निष्कासित नेताओं की पार्टी में वापसी का मामला अब गरमा चुका है। अजीत कुकरेजा का नाम भी इस सूची में शामिल होने के बाद रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शायराना अंदाज में उन्होंने कुकरेजा की पार्टी में वापसी को लेकर इशारा किया और कहा, “पैसा खुदा तो नहीं, लेकिन खुदा की कसम, खुदा से कम नहीं।”
दरअसल, अजीत कुकरेजा की पार्टी में वापसी पर कुलदीप जुनेजा पहले ही पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर विरोध जता चुके थे। पत्र में जुनेजा ने कुकरेजा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पार्टी को हराने के लिए अपने क्षेत्र में षड्यंत्र रचा था। इसके बाद कल देर रात कांग्रेस ने कई जिलों से निष्कासित नेताओं को पार्टी में शामिल करने की सूची जारी की, जिसमें रायपुर से कुकरेजा का नाम भी शामिल था। सूची सामने आने के बाद जुनेजा ने कहा, “15 फरवरी के बाद मैं खुलकर बोलूंगा, फिलहाल शायरी के जरिए इतना ही कहूंगा, ‘पैसा खुदा तो नहीं, लेकिन खुदा की कसम, खुदा से कम नहीं।’”
वोटिंग की लापरवाही पर उठाए सवाल
पूर्व विधायक जुनेजा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “15 तारीख के बाद मैं पूरी बात रखूंगा। अभी सिर्फ इतना कह सकता हूं कि पैसा खुदा तो नहीं, लेकिन खुदा की कसम, खुदा से कम नहीं।” रायपुर में कम मतदान पर जुनेजा ने सरकार और निर्वाचन आयोग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “कल लोग मतदाता पर्ची के लिए दिनभर भटकते रहे, यह बड़ी लापरवाही है। जो लोग वोट देना चाहते थे, वे भी नहीं दे पाए। अगर यह समस्या न होती, तो मतदान प्रतिशत 70% से अधिक होता।”
भाजपा सरकार पर तंज, कांग्रेस को परेशान करने का आरोप
कांग्रेस के पूर्व महापौर एजाज ढेबर को EOW की नोटिस पर जुनेजा ने कहा, “बीजेपी सरकार ने कांग्रेस को केवल परेशान करने का काम शुरू कर दिया है, और यह वही उदाहरण है।” रायपुर के निकाय चुनाव नतीजों पर जुनेजा ने कहा, “रायपुर में स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी कोशिश की है, लेकिन नतीजे 15 तारीख को सामने आएंगे।”