बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कोट देवरी कला में स्थित आशु क्रेशर प्लांट में हादसे में एक मजदूर धर्मेंद्र केंवट की मौत का मामला सामने आया था। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कसडोल थाना पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ मर्ग कायम कर पाई है।
अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है इस मामले को प्रकाशित किए जाने से तिलमिलाए थाना प्रभारी ने पत्रकार को अपने मोबाइल नंबर 9479191060 से फोन कर खुद को टीआई कसडोल बताते हुए नोटिस भेजने के लिए धमकी देते हुए पत्रकर से पता पूछे।
सुनिए धमकी देते हुए कसडोल थाना प्रभारी का यह ऑडियो👇
#पत्रकार को सच्चाई दिखाना पड़ा भारी Kasdol थाना प्रभारी लखेश केवट ने 94791 91060 फोन कर दी धमकी ऑडियो हुआ #vairal
👇https://t.co/sadlKcjFhT@PMOIndia @GovernorCG @CEOChhattisgarh @DPRChhattisgarh @bhupeshbaghel #cgpolice #jjk243 #GISELLE #AnimalTheFilm @ChhattisgarhCMO #NEWS pic.twitter.com/yNMjFOgHap
— Chhattisgarh Talk (@ChhatisgarhTalk) November 22, 2023