रायपुर- विधानसभा में आज लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) 2023- 24 का बजट पारित कर दिया है सदन में बजट पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुए विभागीय मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण शाह ने कहा कि हमने बनाई हैं हम सवारेंगे हम भी सवारी में विशेष प्राथमिकता देने के संकल्प के साथ कुशल क्षेत्र तथा जहां अभी तक विकास का पहिया नहीं पहुंचा है, वहां विकास करने की साय सरकार ने ठानी है। छत्तीसगढ़ में लगातार वाहनों की संख्या में वृद्धि सड़कों पर लगातार यातायात बढ़ता जा रहा है जिसके वजह से सड़को को चौड़ीकरण जरूरी है इसके साथ साथ संकृण पुलो की चौडाई बढ़ने की जरूरत है वर्तमान यातायात को देखते हुए बजट में प्रावधान किया गया है मुख्य जिला मार्गो का उन्यन जहा यातायात में बढ़ोतरी हुई है वहा किया जाना है। हम मोदी की गारंटी को देखते हुए काम करेंगे 2027 तक प्रत्येक राजमार्गो को उपयुक्त और वर्तमान में यातायात के अनुरूप मजबूती से तैयार करेंगे भू अर्जन एवं वन वायपर्तन के कारण विलंब से बचने के लिए डीपीआर तैयार करेंगे जिससे कार्य करते समय कोई विलंब न आए इससे समय पर निर्माण कार्य पूरा होगा तथा जनता को सुविधा होगी। गांव का विकास और जहां गांव में जाने के लिए रास्ता नहीं है वहा भी सड़क पहुंच सके सड़को नदी नालों पुलो का निर्माण करना सुनिश्चित हुआ है।