जानिए कोरबा लोकसभा से कौन हो सकता हैं उम्मीदवार।

कोरबा- कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होगा। भाजपा-कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है। चुनाव आयोग और राजनैतिक दल कभी भी उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर ज्यादा चर्चा हो रही है। यह इसलिए है क्योंकि कोरबा सीट कांग्रेस के नेता चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत के पास है। बीजेपी इस सीट पर ध्यान केंद्रित कर रही है। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में कोरबा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने बीजेपी को हराया था। हालांकि, हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब कोरबा सीट के संरक्षण को लेकर मेहनत कर रही है। वहीं, बीजेपी का लक्ष्य है कि वह प्रदेश की सभी 11 सीटों को जीतें।

बीजेपी के दावेदारों की लंबी पंक्ति होने के बावजूद, कोरबा लोकसभा सीट से विकास महतो (जिनकी मृत्यु हो चुकी है) बीजेपी की सूची में सबसे ऊपर हैं। जागेश लांबा को भी इस सीट के लिए चर्चा की जा रही है, जो बीजेपी का प्रमुख नेता हैं और पहले महापौर भी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त, सरोज पांडे भी चर्चा में हैं, जो राज्यसभा सांसद रही हैं। कांग्रेस की ओर से बीजेपी के बाद ज्योत्सना महंत को फिर से मौका दिया जा सकता है, साथ ही चरणदास महंत को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है क्योंकि वह कोरबा से पहले ही सांसद रह चुके हैं।

2009 में चरणदास महंत सांसद के रूप में थे।

2014 में डॉ बंशीलाल महतो सांसद के रूप में थे।

2019 में ज्योतसना महंत सांसद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन कार्यक्रम...