पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पर गिरेगी गाज, कांग्रेस कार्यकारिणी बैठक में कार्रवाई का फैसला…

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की राजीव भवन में आज अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी के भीतर चल रहे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में यह तय किया गया कि चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी बयानबाजी करने वाले पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ईडी की कार्रवाई और राजनीतिक रणनीति पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शराब घोटाले को लेकर ईडी की जांच और पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर की रेकी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। विधानसभा में इन विषयों को उठाने के बाद पार्टी की आगे की रणनीति पर विचार किया गया।

नगरीय निकाय चुनाव में हार पर जुनेजा के बयान से विवाद

बैठक के दौरान नगरीय निकाय चुनावों में हार को लेकर भी मंथन हुआ। इस दौरान कुलदीप जुनेजा द्वारा पीसीसी चीफ पर हार का ठीकरा फोड़ने और संगठन की कमजोरियों पर दिए गए बयान पर कड़ा ऐतराज जताया गया। पार्टी के कई नेताओं ने जुनेजा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

क्या कहा था कुलदीप जुनेजा ने?

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पार्टी की हार के लिए संगठन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि –
“संगठन कमजोर रहा, निर्दलीय प्रत्याशियों को संभालने में नाकाम रहा।”
“पोलिंग शाम 5 बजे खत्म होने के बाद भी 18 लोगों को प्रवेश दिया गया, यह चुनावी हार का बड़ा कारण बना।”
 “लगातार चार चुनाव हारने के बावजूद इस्तीफा नहीं मांगा गया, नैतिकता के आधार पर दीपक बैज को इस्तीफा देना चाहिए।”
“कांग्रेस संगठन में बदलाव अब जरूरी हो गया है।”

अब क्या होगी कांग्रेस की अगली कार्रवाई?

बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, पार्टी जल्द ही कुलदीप जुनेजा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की घोषणा कर सकती है। इसके लिए पीसीसी नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं से अंतिम सहमति ली जाएगी। कांग्रेस के इस फैसले के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जुनेजा पार्टी के भीतर बने रहेंगे या फिर किसी नई राह पर चलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur Breaking News : GOLD’s GYM में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, देखें Video

Raipur Breaking News : रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा...

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...

CG News : कोयला खदान के लिए जंगल की कटाई का विरोध, ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंची कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

रायगढ़. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मुड़ागांव और आसपास के जंगलों...