दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि दिल्ली में तेज आधी तूफान के साथ साथ भारी बारिश भी होगी जहा अभी ठंड खत्म हो रही थी वही अब बारिश से फिर ठंड बढ़ जायेगा बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी होगी होगी ।
दिल्ली में कुछ दिन धूप निकलने से राहत मिली थी। दिल्ली में सुबह और रात के समय ठंड के साथ साथ कई इलाकों में कोहरा भी देखने को मिला है सोमवार को बारिश हो सकती है अभी रविवार और शनिवार को मौसम थोड़ा खुला रहेगा शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया था। 20 फरवरी को सबसे अधिक बारिश होने की संभावना है इसके साथ साथ नोएडा में भी 21 से 22 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ साथ ओला भी गिर सकता है। दिल्ली का आज का तापमान 27-28 डिग्री तक जाने की संभावना है और 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है।