Minister Lakhanlal Devangan: 66,000 श्रमिकों के खाते में 48.82 करोड़ रुपये ट्रांसफर, दाल-भात केंद्र और कोचिंग की भी घोषणा…

Minister Lakhanlal Devangan: रायपुर. प्रदेश के 66,000 से अधिक श्रमिकों को उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभिन्न योजनाओं के तहत 48.82 करोड़ रुपये की राशि उनके खाते में अंतरित की. इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में दाल-भात केंद्र शुरू किए जाएंगे, और श्रमिकों के बच्चों को श्रम कल्याण मंडल की ओर से कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.

शंकर नगर स्थित मंत्री निवास में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री लखनलाल देवांगन ने लाभार्थियों को राशि प्रदान करते हुए कहा, “हम श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित कर रहे हैं. आज 48.82 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है. प्रदेश की भलाई के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. कल अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, जिसे हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं, और इस अवसर पर श्रमिकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं.”

मंत्री ने यह भी बताया कि 1 जनवरी से 23 दिसंबर तक श्रमिक भवन के तहत कुल 252 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं. साथ ही, श्रम कल्याण मंडल को भी 43,700 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है. “आज 24 दिसंबर को 66,952 श्रमिकों के खाते में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी,” उन्होंने कहा.

Minister Lakhanlal Devangan ने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली में हाल ही में आयोजित एक बैठक में छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति पर चर्चा की गई, जिसमें 15,000 करोड़ रुपये का निवेश छत्तीसगढ़ में लाने का प्रस्ताव दिया गया. “हमारा उद्देश्य राज्य के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं,” मंत्री ने कहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

शहीद जवानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया कंधा, शोक संतप्त परिजनों को संबल…

दंतेवाड़ा। बीजापुर जिले के कुटुरू (अबेली गांव) में सोमवार...

CG IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का हमला, 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद…

CG IED Blast: बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले...