वाराणसी। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार को एएसआई ने सर्वे शुरू किया। तीसरे दिन के सर्वे में मुस्लिम पक्ष भी शामिल हुए। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मद यासीन ने बताया कि कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया तो हम एएसआई सर्वे में पूरा सहयोग करेंगे।
एएसआई ने शुक्रवार को ज्ञानवापी के दीवारों, गुंबद और खंभों पर बने अलग-अलग चिह्नों को रिकॉर्ड किया। त्रिशूल, स्वास्तिक, घंटी, फूल जैसी आकृतियों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई