Nagar Nigam Chunav: नगर निगम चुनाव के मद्देनजर वार्ड क्रमांक 45 से मौलाना अब्दुल रऊफ ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व कांग्रेसी पार्षद स्वर्गीय देव भोगल की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रकला भोगल ने भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी की।
उन्होंने कहा कि वह समाज सेवा और क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए चुनावी मैदान में उतर रही हैं। श्रीमती चंद्रकला भोगल ने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रवासियों से मिलकर समर्थन की अपील की। उन्होंने अपने पति के कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे भी क्षेत्र की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
इस दौरान कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है, और दोनों उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर जनता से संवाद करने में लगे हैं। (Nagar Nigam Chunav)
