Nagari Nikay Chunav: दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है, और सभी दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग में बड़े स्तर पर रोड शो और सभाएं करेंगे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन में प्रचार की कमान संभालेंगे।
मुख्यमंत्री साय दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक दुर्ग में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में बस स्टैंड से महाराजा चौक तक रोड शो करेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने क्षेत्र कुम्हारी और पाटन में प्रचार करेंगे। वे नगर पालिका परिषद कुम्हारी से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रामप्यारी थनेश पटेल और नगर पंचायत पाटन से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण पटेल के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं करेंगे।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के नेता जनता को साधने में जुटे हैं, और प्रत्याशियों के समर्थन में ज़ोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है। (Nagari Nikay Chunav)