Nagariya Nikay Chunav: बीजेपी की बैठक शुरू, ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस के आरोपों का धरम लाल कौशिक ने दिया जवाब…

Nagariya Nikay Chunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के इन आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि यह बीजेपी का फैसला नहीं है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस के अनुसार चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को पर्याप्त टिकट दिए जाएंगे और कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

आज सुबह से ही भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण Singh और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद हैं। बैठक में निकाय चुनाव के लिए बनाई गई समितियों के साथ चर्चा हो रही है और समितियों और कोर कमिटी के सदस्यों से वन टू वन बातचीत की जा रही है।

धरम लाल कौशिक ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ नामों की घोषणा जल्द की जाएगी, जबकि कुछ नामों के लिए पैनल तैयार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि महापौर का नाम एक दिन बाद घोषित किया जाएगा।

कौशिक ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा हार के बाद अपनी स्थिति स्पष्ट करने में समय बिताती है। कौशिक ने यह भी दावा किया कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार तय है और उनके सभी मोहरे पिटने वाले हैं। (Nagariya Nikay Chunav)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related