रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल होगा। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान होगा। प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर नामांकन फॉर्म भर सकेंगे, वहीं 27 मार्च तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 4 सहायक केंद्र समेत 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे। सीएम साय सुबह 10 बजे रायपुर हेलीपैड से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। दंतेवाड़ा में आयोजित “कार्यकर्ता सम्मेलन” में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे नारायणपुर जिले के बेलूर में “जनसभा” को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री साय दोपहर 3 बजे रायपुर लौटेंगे।