रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आज तीसरे चरण चुनाव को लेकर निर्वाचन की अधिसूचना जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज से राज्य के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ साथ ही सरगुजा संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थी आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र भरेंगे।
जानकारी के मुताबक इसमें नाम दाखिल करने का समय 19 अप्रैल तक किया जाएगा, वहीं इसके नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को किया जाएगी। साथ ही इसमें अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तारिक 22 अप्रैल निर्धारित की गई है।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाना हैं। राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए बस्तर संसदीय क्षेत्र वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए महासमुंद और तीसरे चरण के मतदान लिए राजनांदगांव व कांकेर संसदीय क्षेत्र में नामांकन भरने की प्रक्रिया अब लगभग पूरी हो गई है।
इन चारों सीटों पर लगभग 52 प्रत्याशियों का नाम चुना गया हैं जिसे लोकसभा चुनाव के मैदान उतरा जाएगा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को किया जाएगा व इसके दूसरे चरण का वोट प्रदेश में 26 अप्रैल को डाले जाएंगे।