अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सरगुजा दौरे के दौरान वरिष्ठ नेताओं को साफ संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी नेता कितना भी वरिष्ठ हो, यदि वह जिताऊ नहीं है तो उसे टिकट नहीं मिलेगा। हम जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देंगे।
प्रदेश प्रभारी माथुर ने बताया कि टिकट का फ़ार्मूला बस यह है कि व्यक्ति जिताऊ है या नहीं, बीजेपी ने टिकट पॉलिसी को स्पष्ट कर दिया है।
म माथुर का यह बयान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के लिए साफ संदेश है कि केवल वरिष्ठता टिकट का आधार नहीं है।