रायपुर। सिलतरा स्थित फार्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई, वहीं दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए है. मृतक कर्मचारी का नाम मिंटू कुमार है, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, धरसीवा थाना क्षेत्र का मामला. जानकारी के अनुसार, फार्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी मिंटू कुमार की मौत हो गई, वहीं दो घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है. जहाँ उनका इलाज जारी है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल है।