रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन की कार पार्किंग को टू-व्हीलर पार्किंग में बदलकर यात्रियों से अवैध वसूली की जा रही है। यहां टू-व्हीलर खड़ी करने पर कार पार्किंग का चार्ज लिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को अनावश्यक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बड़ा सवाल यह है कि यह पूरा खेल किसके संरक्षण में चल रहा है? और क्या रेलवे की कमर्शियल टीम इस अनियमितता से अनजान है, या फिर मिलीभगत के तहत इसे नजरअंदाज किया जा रहा है?

यात्री से अभद्रता और धमकी
शुक्रवार को एक यात्री, जिसने टू-व्हीलर पार्क की थी, उसे पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने गाली-गलौज कर धमकाया और यहां तक कि उसकी गाड़ी तोड़ने की चेतावनी भी दी। यात्री ने इस घटना की लिखित शिकायत रेलवे स्टेशन के कमर्शियल अधिकारियों से की।

छत्तीसगढ़ अपडेट्स की पड़ताल में खुलासा
छत्तीसगढ़ अपडेट्स डॉट कॉम की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पाया कि कार पार्किंग में बड़ी संख्या में टू-व्हीलर खड़ी की जा रही हैं, और प्रत्येक वाहन से 20-20 रुपये वसूले जा रहे हैं। टीम ने खुद गाड़ी पार्क कर यह सत्यापित किया कि वास्तव में ठेकेदार मनमाने ढंग से अवैध शुल्क वसूल रहा है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या रेलवे प्रशासन इस अनियमितता पर कोई सख्त कार्रवाई करेगा? या फिर यह खेल इसी तरह जारी रहेगा?