पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लगाया जासूसी का आरोप: पूर्व CM भूपेश बघेल बोले- भाजपा को किसका डर? डिप्टी सीएम अरुण साव ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

रायपुर. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीते दो रातों से लगातार 24 घंटे दंतेवाड़ा पुलिस CG 17 की गाड़ी उनके रायपुर स्थित उनके शासकीय निवास की रेकी कर रही थी. पैदल टहल कर हमने पकड़ा. लोकल गंज थाने के TI को भी जानकारी नहीं थी. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी से भी बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. बिना दस्तावेज के वे यहां पहुंचे थे.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी पुलिस प्रशासन एक एजेंट की तरह शासन के लिये काम कर रही. सबूत भी अब हमने पकड़ लिये हैं. पूरे जिले की पुलिस मेरे पीछे लगाये गये होंगे. सरकार चुनाव में धांधली कर रही और जो मुझसे मिलने आ रहे उसकी निगरानी की जा रही है. यदि पीसीसी के अध्यक्ष का ये हाल है, तो जनता का क्या हाल होगा. इस मामले की जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

पीसीसी चीफ बैज ने आगे कहा कि ED बीजेपी के इशारे पर इसी तरह से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि रेकी को लेकर वे विधायकों से चर्चा करेंगे. आज पीसीसी की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी. पीसीसी चीफ ने मामले की जांच की मांग करते हुए विधानसभा में भी जासूसी और ED की कार्रवाई का मुद्दा उठाने की बात भी कही है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

इस पूरे मामले को लेकर अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कौन सा डर सता रहा है कि विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवा रही है? रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी के घर की जासूसी करते हुए एक पुलिस अधिकारी को पकड़ा गया है. यह लोकतंत्र के प्रति भाजपा के अविश्वास का एक और उदाहरण है.”

डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान:

डिप्टी सीएम अरुण साव ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. यह विष्णु का सुशासन है, बीजेपी की सरकार है. पंचायत और नगरी चुनाव में विशाल बहुमत से जीत हासिल हुई. बीजेपी के पक्ष में छत्तीसगढ़ की जनता खड़ी है. नगर पालिका-निगम में कांग्रेस शून्य में आउट हुई. जो दुर्दशा कांग्रेस की हुई है, इस वजह से कांग्रेस पार्टी के नेता इस प्रकार के ऊलजुल बयान दे रहे हैं.

पीसीसी चीफ ने डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान का किया पलटवार 

डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ बैज ने कहा जनता को भटकाने के लिए cg 17 की गाड़ी और TI रेंज का अधिकारी क्यों आता है. हमने उन्हें अपने घर के सामने पकड़ा है. खुद अरुण साव ही पुछलें. हम वीडियो फुटेज भेज देते है. सरकार को बचाना है ठीक है. लेकिन रेकी करने पहुंचे अधिकारी का बयान सुनने के बाद अरुण साव की प्रतिक्रिया प्रदेश के हित में नहीं है. वे प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं. ऐसे बयानों से उन्हें बचना चाहिए और निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur Breaking News : GOLD’s GYM में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, देखें Video

Raipur Breaking News : रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा...

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...